×

Kerala Plane Crash: केरल विमान हादसे के हो सकते हैं ये तीन बड़े कारण

 

केरल के कोझिकोड़ में एयर इंडिया का प्लेन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार शाम को वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन AXB-1344 दुबई से कोझीकोड पहुंचा था। क्रैश लैंडिंग के दौरान विमान दो टुकड़ों में बदल गया। इस हादसे में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 170  लोगों को बचा लिया गया है। एयर इंडिया विमान में 190  लोग सवार थे।

कोझिको़ड़ के जिस हवाई पट्टी पर यह विमान हादसा हुआ है वो टेबल टॉप रनवे हैं। आमतौर पर रनवे पर बीच में भी लाइट होती है। जिसे सेंटर लाइट के नाम से जाना जाता है। इससे रात के वक्त लैंडिंग के दौरान रनवे का अंदाजा रहता है। लेकिन इस रनवे पर कोई सेंटर लाइट नहीं थी। यह रनवे खतरनाक होने के कारण यहां बड़े जहाजों की लैंडिग नहीं होती है। बरसात के मौसम में रनवे ज्यादा खतरनाक होता है।

बारिश में ऐसे रनवे पर विजिबलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में हादसे होने की आशंका ज्यादा रहती है। कोझिकोड़ में बारिश और खराब मौसम हादसे का कारण बनकर उभरा है। पायलट की एक साल में दो बार ट्रेनिंग होती है। ट्रेनिंग में फिट पायलट को ही फ्लाइट के उडा़न की अनुमति दी जाती है। लेकिन कोरोना संकट के काम पायलट की ट्रेनिंग को 30 सितंबर तक के लिए कैंसिल किया गया है। ये भी विमान हादसे का एक कारण हो सकता है।  हादसे से एक दिन पहले यानी गुरुवार को पायलटों के वेतन में 60 फीसदी की कटौती हुई थी। वेतन कटौती के कारण पायलट का मानसिक तनाव हादसे की वजह तो नहीं है।

Read More…
Kerala Plane Crash: केरल विमान हादसे के हो सकते हैं ये तीन बड़े कारण
Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख के करीब, 24 घंटे में 61 हजार नए केस