×

Bengaluru :बेंगलुरु में कैब ड्राइवर ने लगाईं खुद को आग, मौत

 

कर्नाटक के बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद को आग लगाने वाले कैब ड्राइवर की बुधवार को मौत हो गई। रामनगर के रहने वाले प्रताप (34) कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) के साथ पंजीकृत थे।

प्रारंभिक रिपोर्टों से ये पता चला है कि प्रताप वित्तीय परेशानियों के चलते तनाव में थे, और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या का ये कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, प्रताप ने अपनी कार को एयरपोर्ट पर कैब पिकअप पॉइंट के पास रोका, इसके बाद  कार के पेट्रोल को खुद के ऊपर डालकर खुद को आग लगा ली। हवाई अड्डे पर फायर टेंडर आग बुझाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचा, वहीँ बचावकर्मियों ने उसे बचाने के लिए खिड़की को तोड़ दिया। हालांकि, शरीर के 70 प्रतिशत तक जल जाने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई, पुलिस ने कहा।

बेंगलुरु में ओला-उबर कैब एसोसिएशन के प्रमुख तनवीर अहमद ने कहा कि सरकार कोरोनोवायरस संकट के बीच कैब चालकों की दुर्दशा से अनभिज्ञ है। तनवीर अहमद ने कहा, “कोरोना महामारी स्थिति ने उन्हें [कैब ड्राइवरों] को बुरी तरह मारा है और इसी ने प्रताप को यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है।”

 

नोट

इस आर्टिकल के जरिये सभी पाठको से ये निवेदन है की जीवन में किसी भी क्षण में सुसाइड जैसे कदम कतई न उठाये। आपका जीवन किसी भी एक परेशानी या परेशानियों के पहाड़ से काफी बड़ी है।  अकेला महसूस करने पर अपने परिवार या दोस्तों के पास जाए। यदि ऐसा संभव नहीं है तो किसी कॉउंसलर के पास जाये, किन्तु किसी भी परिस्तिथि में ऐसे कदम कदापि न उठाये। ऐसा कदम उठाते वक्त हम अक्सर स्वार्थी हो जाते है और उन लोगो के बारे में भूल जाते है जो हमे रोज देख कर खुद को तसल्ली देते है।

न्यूज़ में दिखाई गयी तस्वीरें प्रतीकात्मक है