बेंगलुरु: फेसबुक पोस्ट से उबल पड़ा पूरा शहर, 60 पुलिसकर्मी घायल, दो की मौत
बेंगलुरू में मंगलवार रात को कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जमकर तोड़फोड़़ और आगजनी की। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शूरू हो गया। इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस कमिश्निर सहित 60 पुलिस जवानों के चोटें आई है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इससे दो उपद्रवियों की जान चली गई।
विधायक आवास के आसपास आगजनी कर दी। आधी रातो को उपद्रवियों पर गोली चलाने की इजाजत मिल गई। भीड़ काबू से बाहर हो गई तो पुलिस के सामने फायरिंग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।हिंसक घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने 110 लोगं को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। इस बीच डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि बेंगलुरू के बाकी हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है।
Read More…
बेंगलुरु: फेसबुक पोस्ट से उबल पड़ा पूरा शहर, 60 पुलिसकर्मी घायल, दो की मौत
कृष्ण जन्माष्टमी: रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं से भरे रहने वाले द्वारका नगरी में पसरा सन्नाटा