JHUNJHUNU NEWS : हादसे में घायल बाइक सवार दाेनों युवकाें को जयपुर रेफर किया
Updated: Jul 29, 2021, 07:43 IST
जयपुर डेस्क !!! जानकारी अनुसार बाईपास बस स्टैंड से सीथल की तरफ जाते समय बीच रास्ते में ही पैदल जा रहे व्यक्ति को बचाने के लिए ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बाइक से बाइक टक्करा गई। दूसरी बाइक के सवार घायल हो गए। झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार सीथल निवासी विकास महला पुत्र महावीर महला के शव का बुधवार काे पाेस्टमार्टम कराया गया है।व्यक्ति की गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने विकास महला को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। विकास महला ऊबली का बालाजी बस स्टैंड पर खाद बीज की दुकान चलता था। बुधवार को बालाजी बस स्टैंड बंद रहा।