बिहार और झारखंड के ग्यारह जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन
May 17, 2025, 08:05 IST
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नागरिक तैयारियों के तौर पर बिहार के छह और झारखंड के पांच जिलों में बुधवार (7 मई, 2025) को मॉक ड्रिल की गई। बिहार में यह अभ्यास पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में हुआ, जबकि झारखंड में यह अभ्यास रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज में हुआ।
शाम 6.58 बजे सायरन बजने के बाद शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रहा। कई जिलों में अस्पतालों और अन्य सरकारी इमारतों में आपातकालीन स्थितियों के मंचन से जुड़ी मॉक ड्रिल की गई।