Jharkhand : नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, चार पुलिसकर्मी घायल
Oct 31, 2020, 18:15 IST
झारखंड के लोहरदगा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, लोहरदगा जिले के सेरेंदाग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुए आईईडी विस्फोट में उनके तीन लोग घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। घायल पुलिस कर्मियों में से दो की पहचान जवान उपेंद्र सिंह और एसएपी जवान अरविंद पांडे के रूप में की गई है, जबकि तीसरे जवान की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के बाद, अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और सीआरपीएफ जवानों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस