×

Jharkhand : पत्नी को परीक्षा दिलाने पति ने साढ़े 11 सौ किमी स्कूटी चलाई

 

इरादा बुलंद हो तो मुसीबतें भी मंजिल की तरफ बढ़ने से रोक नहीं पातीं। इसकी मिसाल पेश किया है झारखंड का धनंजय मांझी। धनंजय की पत्नी सोनी गर्भवती है और वह ग्वालियर आकर डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीईएलडीएड) के द्वितीय वर्ष की परीक्षा देना चाहती थी। पति ने साढ़े 11 सौ किलोमीटर स्कूटी चलाकर उसकी इच्छा पूरी की।

Gujrat में कोरोना संक्रमित 1 लाख के पार, अब तक 3,064 मौतें

Sushant Case : एनसीबी को फिल्म स्टारों को ड्रग आपूर्ति के अहम सुराग मिले

न्यूज स्त्रोत आइएएनएस