×

India-China border dispute: पैंगॉग सेक्टर की अहम चोटियों पर भारत का कब्जा, चीन की घुसपैठ नाकाम

 

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारतीय सेना ने अहम चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके चलते भारत ने चीनी सैनिकों पर बढ़त हासिल की है। इसकी वजह भारतीय सैनिकों का बहादुरी और पहाड़ी क्षेत्रों में लड़ने की कुशल क्षमता है। आलम ये है कि जब भारतीय जवानों ने अगस्त में चीन की घुसपैठ को नाकाम कर ऊंचाई पर कब्जा किया तो चीनी अफसर ने इन इलाकों को वापसी हथियाने के लिए काउंटर अटैक से मना कर दिया था।

रक्षा विशेषज्ञों ने मीडिया रिपोर्ट्स से बातचीत में बताया कि भारतीय सैनिक एलएसी पर अहम इलाकों में मजबूत स्थिति में है। इसके चलते चीनी सैनिकों के सामने चुनौती खड़ी हो गई गै। अब चीन की सेना चुशूल-देमचोक सड़क की भी ठीक से निगरानी नहीं रख पा रही है। भारतीय जवानों का सामना करने के डर से चीन के सैनिकों की नींद तक उड़ गई है।

बता दें कि 29 और 30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने पैंगोंग झील के दक्षिण छोर की पहाड़ी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। इतना ही नहीं इसके बाद 31 अगस्त को भी एलएसी पर चीन ने उकसाने वाली कार्रवाई की थी। लेकिन दोनों ही बार भारतीय जवानों ने चीन के तमाम प्रयासों को नाकाम कर दिया। इस बीच भारतीय सेना ने एलएसी के हेलमेट, ब्लैक टॉप, स्पांगुर और देपसांग की चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके बाद से चीन की सेना बौखला गई है। अब भार चोटी पर बैठा है तो चीन तलहटी पर जमा है।