Jammu and Kashmir में कोरोना के मामले 64 हजार के करीब
Sep 21, 2020, 17:15 IST
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,457 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या केंद्र शासित प्रदेश में 63,990 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। 1,457 नए मामलों में से 817 जम्मू डिवीजन से और 640 कश्मीर डिवीजन में सामने आए हैं।
IPL में कप्तानी, विकेटकीपिंग और ओपनिंग करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने राहुल
पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में 14 मरीज इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,001 हो गई है।
फिलहाल यहां 22,032 एक्टिव मरीज हैं जिसमें से 12,814 जम्मू डिवीजन से और 9,218 कश्मीर डिवीजन से हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस