×

JAIPUR  नीट में फर्जी परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड सरकारी डॉक्टर निकला

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! वर्तमान में वह चित्तोडगढ़ जिले के कनेरा स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात है। कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में बायोलॉजी भी पढ़ाता है ।कोटा में उसे बायो गुरू के नाम से भी पहचाना जाता है । सरकारी नौकरी लगने से पहले राजन ने कोटा दक्षिण से 2018 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था । मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, अभिनव पार्टी का उम्मीदवार था । राजन पिछले दो साल से फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठाने वाले गैंग के संपर्क में था । तंजीर और महेंद्र सोनी भी गैंग चला रहे थे । तंजीर कोटा के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है।

तंजीर और राजन नीट की परीक्षा देने वाले डमी उम्मीदवारों को 10 लाख रुपए देते थे,जबकि मूल परीक्षार्थियों से 30 से 35 लाख तक वसूलते थे ।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,नीट की परीक्षा में रविवार को असली परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी उम्मीदवार से परीक्षा दिलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में आया डॉ.राजन राजगुरु सरकारी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर पद पर कार्यरत है । पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के बालोतरा निवासी राजन ने सरकारी नौकरी में भर्ती होने से पहले कोटा ने मेडिकल की पढ़ाई की थी।