पंजाब में कई वाहनों की टक्कर में एक की मौत
Nov 13, 2023, 16:00 IST
चंडीगढ़, 13 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना के पास खन्ना शहर में सोमवार को लगभग 100 वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यह दुर्घटना कोहरे के कारण खन्ना-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर में करीब 100 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
--आईएएनएस
एसकेपी