×

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बंगाल में बढ़ेगी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती

 

कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इन क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि चौथे चरण के लिए सीएपीएफ की कुल 578 कंपनियां तैनात की जाएंगी जो तीसरे चरण (जिसमें चार सीटों पर मतदान हुआ था) के 406 के आंकड़े की तुलना में काफी अधिक है।

सीईओ कार्यालय के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ''चौथे चरण के मतदान के समय पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 596 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से 578 कंपनियों को चुनाव ड्यूटी पर होंगी, जबकि बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। इन 578 कंपनियों में से 430 को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा जबकि शेष 148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के गठन के लिए रखा जाएगा।''

चौथे चरण में जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान -दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे