×

मंडी : लखपति बनने की चाह में नशे की खेती

 

मंगलवार को पकड़े गए 1 लाख 42 हजार 686 पोस्त के पौधों से लगभग दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ तैयार होना था। नशे की ये पौध हाई क्वालिटी बीज से तैयार की गई थी।नशे की खेती करके लखपति बनने की चाह थी, लेकिन जागरूक लोगों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।

पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी में हाईब्रिड के पांच से किलो बीज से पोस्त के पौधे तैयार किए गए थे। 60 किलो अफीम की कीमत दो करोड़ से अधिक बननी थी। इसे रोपने वाले एक फसल से ही वह लखपति बनने की मंशा पाले हुए थे।इसमें एक बीघा भूमि में पांच से छह किलो नशीला पदार्थ तैयार होना था यानी 10 बीघा भूमि में 50 से 60 किलो से अधिक नशीला पदार्थ तैयार होना था। पुलिस के मुताबिक बाजार में एक किलो अफीम तीन से साढ़े तीन लाख रुपये में बिकती है।