×

मंडी : कोरोना ने छीन ली पुष्प उत्पादकों की खुशियां

 

कोरोना संक्रमण ने व्यावसायिक खेती करने वालों को भी काफी हद तक प्रभावित किया है। उपमंडल गोहर और सराज में तकरीबन 50 एकड़ से अधिक भूमि पर लगे पालीहाउस में फूलों की खेती होती है। इससे बहुत सारे किसानों और छोटे कारोबारियों की रोजी रोटी चलती है लेकिन कोरोना के कारण लगी बंदिंशों ने इनको बेबस कर दिया है। विवाह-शादियों के सीजन में किसानों को उम्मीद थी कि उनके उगाए गए फूलों की अच्छी-खासी कीमत मिलेगी और मुनाफा भी होगा लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन ने इन किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।सबकुछ ठप हो जाने के कारण फूल कारोबारियों की कमर टूट गई है।  आलम यह है कि बाजार में जो फूल पहले 100 रुपये प्रति स्टिक खरीदे जाते थे, उन फूलों को आज 25 रुपये प्रति स्टिक में भी खरीदने वाला कोई नहीं है।