×

Mandi  में कीरतपुर-नेरचौक फोर लेन सड़क निर्माण से जलमग्न जमीन
 

 

हिमाचल न्यूज़ डेस्क, कीरतपुर-नागछला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते डाहर उप-तहसील की ग्राम पंचायत कंगू के देहवी गांव में दो मंजिला मकान समेत कई बीघा जमीन में मकान व जमीन में भारी दरारें आ गई हैं. परिवार का जीवन एक आपदा बन गया है. और खतरा मंडराता रहता है. देहवी गांव निवासी 90 वर्षीय दगू राम पुत्र बुशनु राम पिछले एक साल से एनएचएआई और प्रशासन से अपनी जान-माल की क्षति के लिए रहम की गुहार लगा रहे हैं. दगू राम ने बताया कि फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए की गई कटिंग के कारण उनकी कई बीघा जमीन लगातार जलमग्न हो रही है और उसी जमीन पर उनके बेटे नंदलाल के दो मंजिला मकान के 15 कमरों में और पिछले कई महीनों से दरारें आ चुकी हैं. वे मकान खाली हैं. कर पुराने कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं. पूरी जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और घर और घर के आसपास की जमीन भी असुरक्षित और ढहने की कगार पर है, जिससे वे पूरी रात जाग कर गुजार रहे हैं. उनके घर के निचले हिस्से में चार लेन की सड़क बनाने के लिए मशीनों ने मिट्टी काटकर 200 से 300 फीट की खड़ी खाई बनाई है.

जमीन पर लाखों खर्च कर बना घर और पुरखों का खून-पसीना देख घर के दोनों 90 और 88 साल के बुजुर्ग पल-पल रो रहे हैं और प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं. . पीड़ित दगू राम का कहना है कि उसे मुआवजे का लालच नहीं है, बल्कि वह खून से लथपथ अपनी कीमती जमीन और अपने घर को बचाना चाहता है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. घर और जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. वे अपनी जमीन और घर वापस चाहते हैं. खड़ी खाई में जमीन का लगातार धंसना जारी है. इसी माह प्रशासन की ओर से एडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, नायब तहसीलदार डाहर संजीव धीमान व एनएचएआई व निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए नुकसान का जायजा लिया, लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. . वहीं मौके पर मौजूद क्षेत्र के समाजसेवी दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि जमीन और मकान को हुए नुकसान से 90 साल के बुजुर्ग की यह चिंताजनक और दर्दनाक स्थिति देखने को नहीं मिल रही है. . प्रशासन से अनुरोध है कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा कर राहत प्रदान करें.
मंडी न्यूज़ डेस्क !!!