Dharmshala चुनावी रंग : दिल्ली से टिकट लेकर लौटे गोमा का भव्य स्वागत
हिमाचल न्यूज़ डेस्क, दिल्ली से टिकट लेकर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे युवा कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र गोमा का सुजानपुर पुल से पंचरुखी तक हजारों समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था. गोमा का आलमपुर, ठाकुरद्वारा, जंगल, परेज द ग्लू, कंगन, तलवार, झुंगा देवी, लंबागांव, जयसिंहपुर, टुम्बर, दागोह, द्रुमका मजेदा, भुआना, कैलाशपुर खजुर्नू, घरलून, करोरी आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान यादवेंद्र गोमा ने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता भाजपा की दमनकारी नीतियों से तंग आ चुकी है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा कर्मचारियों और लोगों के हितों का ख्याल रखा. महंगाई आज अपने चरम पर है. जयसिंहपुर क्षेत्र में पिछले पांच साल में जयराम सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट सर्वे और संगठन के आधार पर तय होता है. वहीं कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष जसवंत डधवाल ने दिव्या हिमाचल से बातचीत में बताया कि गोमा के स्वागत समारोह में उमड़ी भारी भीड़ ने संकेत दिया है कि अब भाजपा सरकार नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक पेंशन के कागजात बनवाने की तैयारी करें क्योंकि अब जनता उनके जुमले में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि यादवेंद्र गोमा मंगलवार को जयसिंहपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके लिए सभी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं.
धमर्शाला न्यूज़ डेस्क !!!