×

रेवाड़ी : एनएच-48 पर खरखड़ा के पास 2 माह में तैयार होगा पुल, पैदल और टू-व्हीलर भी निकल सकेंगे

 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खरखड़ा और खिजूरी के खरखड़ा के पास बन रहे ओवरब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। 50% तक काम पूरा भी कर लिया गया है। जल्द ही लोहे के पुल बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके ऊपर से दोपहिया वाहन और पैदल लोग गुजर सकेंगे। पिलरों के साथ ही बीच का ढांचा भी लगभग तैयार हेा चुका है।

कुछ ही दिन में इसे पिलरों पर रख दिया जाएगा। इसके बाद कंक्रीट से इसका फर्श तैयार होगा। रेलवे स्टेशनों पर एक दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बनने वाले पुलों की तर्ज पर इनका निर्माण किया जा रहा है।
जल्द ही आगे का काम किया जाएगा। साइट सुपरवाइजर ने बताया कि खरखड़ा के पास पुल का काम महीनेभर में पूरा कर लिया जाएगा। यानी 2 महीने के अंदर यह लोगों के आवागमन के लिए खुल जाएगा।