डिजिटल कार्यशाला में शिक्षकों को गणित को रोचक बनाने के टिप्स दिए गए
रोहतक जिले के सभी पांच खंडों में सरकारी स्कूल के अध्यापकों के लिए 20 से 22 मई तक गणित पर डिजिटल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में गणित के 290 अध्यापकों व व्याख्याताओं ने भाग लिया। जिला गणित विशेषज्ञ दीपक अरोड़ा ने बताया कि कार्यशाला आयोजित करने के पीछे मूल विचार ऑनलाइन सॉफ्टवेयर व डिजिटल साधनों की मदद से गणित के शिक्षण को रोचक बनाना था। कार्यशाला में अरोड़ा के साथ-साथ सरकारी मॉडल स्कूल सांघी के गणित अध्यापक अनिल कौशिक मास्टर ट्रेनर थे। उन्होंने अध्यापकों को डिजिटल सॉफ्टवेयर व वर्चुअल गणित लैब के बारे में बताया। कौशिक द्वारा अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए तैयार की गई वर्चुअल गणित लैब की प्रतिभागियों ने सराहना की। अरोड़ा ने भाग लेने वाले अध्यापकों व व्याख्याताओं को आश्वासन दिया कि गणित शिक्षण से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान जिला स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में गणित ज्ञान क्लब, हरबंस पजल कॉर्नर व गणित लैब स्थापित किए गए तथा अध्यापकों को विद्यार्थियों की गणित संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।