×

Keshubhai Patel: PM मोदी ने गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि…..

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले पीएम मोदी उनके घर पहुंचे और उन्हें नमन किया। गुजरात के दो बार सीएम रह चुके केशुभाई पटेल बीजेपी के कद्दावर नेता रह चुके हैं। गुरुवार को केशुभाई के निधर की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई थी। 92 साल की उम्र में केशुभाई पटेल के निधन पर पीएम मोदी ने एक संदेश जारी किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। इससे मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने समजा के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति के लिए समर्पित था। केशुभाई पटेल के निधन के बाद गुजरात उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना प्रचार रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि केशुभाई पटेल ने दो बार 1995 और 1998 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद संभाला था।  लेकिन 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 2012 में केशुभाई ने नई पार्टी बनाई। जिसका बाद में बीजेपी में विलय कर दिया था।

दिग्गज नेता केशुभाई पटेल ने फरवरी 2014 में सक्रिय राजनीति से सन्यास के संकेत दिए थे। उन्हों विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। साल 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने सीएम पद की शपथ ली थी। केशु भाई पटेल को मोदी अपना गुरु भी मानते हैं। 1960 के करीब अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ से की थी।

Read More….
France Terror Attack 2020: इस्लामिक आतंक के खिलाफ फ्रांस का महायुद्ध शुरू, ये महाशक्तियां आई साथ….
France Muhammad cartoon row: पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, CM शिवराज सिंह हुए सख्त….