जांच नहीं, जवाबदेही की जरूरत! अहमदाबाद विमान हादसे पर फूटा स्थानीयों का गुस्सा, रूपल पटेल के भाई के नहीं थम रहे आंसू
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दिल दहला देने वाला दर्दनाक विमान हादसा हुआ। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। इन 242 लोगों में से 241 लोगों की इस हादसे में जान चली गई। इसमें खेड़ा जिले की रूपल पटेल (45) भी शामिल थीं, जो अपनी मां के घर आई थीं। रूपल का भाई पवन पटेल उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ने आया था। इस हादसे के बाद से रूपल के भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। पवन ने बताया कि अलविदा कहने से पहले उन्होंने अपनी बहन को गले लगाया और उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहा।
नहीं थम रहे भाई के आंसू
पवन पटेल ने बताया कि उसका डीएनए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 72 घंटे बाद आएगी। मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787-8 फ्लाइट 171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट और क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।