×

ALWAR  कंपनी के अफसर को नकली सोने की ईंट दे ‌5.50 लाख ठगे, वापस मांगे तो कहा-नया शिकार ला दो

 

जयपुर डेस्क !!!   ठगों ने भिवाड़ी में रह रहे उड़ीसा निवासी एक कंपनी कर्मचारी को झांसा देकर करीब 5.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित तांबे के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में काम करता है। मेटल्स में अनुभव के बावजूद वह ठगों के झांसे में आ गया। ठगी के बाद बदमाशों ने उन्हें ऑफर दिया कि अपना जैसा कोई शिकार फंसवा दो, डबल रकम दिला देंगे। चौपानकी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित निरंजन मलिक पुत्र नवाधन निवासी गांव नुवातरांग, कटकने रिपोर्ट में बताया कि वह पहले कोलकाता की ताम्र धातु उद्योग कंपनी में नौकरी करता था। जहां से उसका ट्रांसफर कंपनी के चौपानकी प्लांट में मेंटनेंस ऑफिसर के पद पर हुआ और वह यहां आकर रहने लगा। कोलकाता में कंपनी के प्लांट पर आने-जाने वाले वारिस खान नाम के ट्रक चालक ने किसी कर्मचारी से नंबर लेकर निरंजन से संपर्क किया। वारिस ने उसे कहा कि उसके पास एक सोने की ईंट है। उसे पैसे की जरूरत है इसलिए सस्ते दामों में बेचना चाहता है।
मेवात के ठग इसे टटलू काटना कहते थे। बीते कुछ वर्ष में टटलू के बजाय ऑनलाइन वॉलेट, एटीएम कार्ड और ओएलएक्स प्लेटफॉर्म पर ठगी के मामले तेजी से बढ़े। अब अचानक ठग पुराना पैंतरे पर लौटे हैं। वे सुदूर प्रदेशों के लोगों को फंसा रहे हैं। फरवरी 2021 में जम्मू के व्यापारी को चौपानकी बुला नकली ईंट से 1.35 लाख रुपए ठगे। एक ठग पकड़ा भी गया। पिछले माह अलवर की की एनईबी थाना पुलिस ने भी छह नकली सोने की ईंटों सहित ठग पकड़े थे। तीसरा मामला फिर चौपानकी में आया है।