×

Rajya Sabha Election 2020: UP-उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 9 नवंबर को होगा मतदान

 

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। इनमें उत्तर प्रदेस से 10 और उत्तराखंड से 1 सीट पर सदस्यों का चयन होना है। राज्यसभा सीटों के लिए 11 नवंबर से पहले चुनाव को पूरा किया जाना है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे। उसी दीन मतगणना होने के बाद रिजल्ट सामने आ सकेंगे।

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक. 11 नवंबर से पहले इन सीटों के लिए चुनाव होना चाहिए। इसके तहत 20 अक्टूबर को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिर तारीख 27 अक्टूबर रखी गई है। 2 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। इस चुनाव में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है जो सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

बता दें कि राज्यसभा के प्रत्येक सदस्य को 6 वर्ष के लिए चुना जाता है। एक/तिहाई सदस्य हर दूसरे साल रिटायर होते हैं। इसके चलते नए सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाती है। बता दें कि राज्य सभा सदस्यो का चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है जब देश के कई राज्यों में उपचुनाव है और बिहार में विधानसभा चुनाव 28 तारीख से शुरू हो रहे हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है।

Read More…
Gang Rape in Gumla: झारखंड में दरिंदगी की हदें पार, 5वीं की छात्रा से 5 जनों ने रातभर किया गैंगरेप…
Hathras Gang Rape Case: क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई टीम, पीड़ित परिवार से भी कर सकती है मुलाकात