×

Yoshihide Suga Next Japan PM: योशिहिडे सुगा बनेंगे अगले PM, दो सांसदों को पीछे छोड़ बनाई जगह

 

जापान की सियासत अब बदलने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्तीफा देने के बाद अब प्रधानमंत्री को लेकर रास्ता साफ हो गया है। किसान के बेटे योशिहिडे सुगा देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने सोमवार को एलडीपी के चुनाव में जीत का परचम लहराया है।  वोटिंग में रूलिंग लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के कुल 534 सांसदों ने हिस्सा लिया था। इसमें किसान के बेटे सुगा को 377 यानी 70 फीसदी वोट हासिल हुए थे।

अब सुगा के प्रधानमंत्री बनने को लेकर तस्वीर साफ होने पर कई मायने लगाए जा रहे हैं। 8 सालों तक देश के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी के तौर पर सेवा दे चुके सुगा को शिंजो आबे का करीबी कहा जाता है। प्रधानमंत्री पद के तीन उम्मीदवारों के लिए देश के सभी 47 राज्यों के तीन सांसदों ने मतदान किया। इसके चलते इस चुनाव में 788 सांसदों के बदले 534 सदस्य ही हिस्सा ले सके थे। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एलडीपी के फुमियो किशिदा और पूर्व रक्षामंत्री शिगेरू इशिबा भी शामिल थे।

पीएम पद से जब शिंजो आबे ने इस्तीफा दिया था तो दोनों ही नेताओं ने यह पद संभालने की अपनी इच्छा जताई थी।लेकिन पीएम पद के लिए सबसे आखिर में योशिहिडे सुगा का नाम सामने आया था। लेकिन अब वो इस रेस में काफी आगे निकल चुके हैं। इशिबा को 68 और किशिदा को 89 वोट मिले हैं। निचले सदन में एलडीपी का बहुमत हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सुगा ही अब देश के प्रधामंत्री पद के लिए नए चेहरा होंगे।

Read More…
Rajasthan Govt News: गहलोत सरकार ने बदले प्रभारी मंत्रियों के जिले, रघु शर्मा को टोंक की कमान
Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स केस में NCB की ताबड़तोड़ छापेमारी, शोविक के दोस्त सूर्यदीप को दबोचा