×

Whatsapp Changes Privacy Policy: केन्द्र ने व्हाट्सएप को लिखा पत्र, प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को वापस लेने की मांग…

 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से व्हाट्सएप के ग्लोबल सीईओ विल कैथकार्ट को चिट्ठी लिखी गई है। इस पत्र के जरिए उनसे भारतीय यूजर्स के लिए प्रस्तावित नई प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को वापस लेने की मांग की है। इधर, व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति को लेकर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मंगलवार को भारत सरकार ने कहा कि वह लोकप्रिय मैसेजिंग एप के बदलावों पर मंथन कर रही है। साथ ही कहा कि नीजी संचार की शुचिता बनाए रखने की जरूरत है।

गोपनीयता और डेटा सुरक्षा के मु्द्दे को लेकर हाल में भारत सहित दुनियाभर में व्हाट्सएप को आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है। हालांकि, व्हाट्सएप ने कहा कि उसके मंच पर भेजे गए संदेश पूरी तरह गोपनीय है और व्हाट्सएप या फेसबुक उसके मंच से भेजे गए निजी संदेशों को नहीं देख सकते हैं। केंद्रीय सूचना मंत्री ने कहा कि व्हाट्सऐप, फेसबुक या कोई भी डिजिटल मंच भारत में व्यापार करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन यहां काम कर रहे भारतीयों के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं कर सकते।

बता दें कि WhatsApp की नई पॉलिसी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। नई पॉलिसी के आने के बाद कई यूजर्स व्हाट्सएप को छोड़ चुके हैं। इसके चलते कई यूजर्स अब टेलीग्राम और सिग्नल एप्स मोबाइल पर इंस्टोल कर रहे हैं। पिछले दिनों में 6 से 10 जनवरी के बीच Signal App को 23 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस बीच Telegram को भी करीब 16 लाख लोग मोबाइल पर डाउनलोड किया है।

Read More…
Kerala Girl Raped: नाबालिक लड़की का 44 लोग करते रहे दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज की 32 FIR….
Tandav Controversy: तांडव पर पुलिस का एक्शन, निर्माता-निर्देशक से आज मुंबई में पूछताछ…