×

Tractor Rally Violence: हिंसा के बाद बोले प्रकाश जावड़ेकर, कहा-अभी बातचीत के रास्ते नहीं हुए बंद…

 

किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली एनसीआर में दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। लाल किले से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है। सिंघु बॉर्डर और लाल किले पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान सामने आया है।

जावड़ेकर ने कहा कि किसानों से अभी बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। इस कैबिनेट की मीटिंग को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बातचीत के दरवाजे बंद हुए हैं। बैठक में कोपरा निर्माण करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। एमएसपी में आज बढ़ोतरी की गई है। 375 रूपये से ज्यादा बढ़करक 10335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसका लागत मूल्य6805 है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़े है वे लोग किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं है। टिकैत ने कहा कि लाल किले में जिसने भी हिंसा फैलाई है उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वे लोग आंदोलन का हिस्सा नहीं रह सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर हजारों की दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामिल है।

Read More…
Farmers Tractor Rally Violence: कौन है वो शख्स जिसने लाल किले पर फहराया खालसा पंथ का झंडा….
Farmers Tractor Rally Violence: डकैती और जानलेवा हमले की धाराओं में होगा केस दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी जांच….