×

दिल्ली में बढ़ा ‘गला घोंटू गैंग’ का आतंक! राह चलते युवक की बीच सड़क पर रोक दि सांसे, देखिये दहला देने वाला VIDEO 

 

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर घंटू गैंग सक्रिय हो गया है, जो लोगों का गला घोंटकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। ताज़ा मामला यह है कि रोहिणी बस स्टैंड पर घंटू गैंग ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया। रोहिणी के सरस्वती विहार बस स्टैंड पर घंटू गैंग ने कई लोगों को निशाना बनाया। लूट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर खड़ा है, तभी स्कूटी सवार तीन बदमाश उसे लूटने लगते हैं। इसके बाद वही बदमाश एक व्यक्ति का गला घोंटकर लूटपाट शुरू कर देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बस स्टैंड पर खड़ा एक व्यक्ति फोन पर कुछ देख रहा है, तभी तीन बदमाश उसके पीछे आकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद वे व्यक्ति से लूटपाट शुरू कर देते हैं।

सीसीटीवी में दिख रही लूट की घटना रोहिणी के सरस्वती विहार बस स्टैंड की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर खड़ा होकर इंतज़ार कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन बदमाश आए और उसे लूट लिया। इसके बाद एक अन्य युवक से भी लूटपाट की गई।

पहले भी देखा जा चुका है गलघोंटू गिरोह का आतंक

इससे पहले भी अक्टूबर 2024 में दिल्ली के पालम में इसी तरह के एक गलघोंटू गिरोह का आतंक देखने को मिला था। जब इस गलघोंटू गिरोह ने पालम में एक युवक पर पीछे से हमला करके लूटपाट की थी।