×

आरबीआई ने कहा, कोरोना सबसे बड़ा सकंट, अब दिखने लगे आर्थिक सुधार के संकेत

 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि इकोनॉमी में रिकवरी के अब संकेत दिखाई दे रहे हैं। देश में आर्थिक लेनदेन सामान्य स्थिति की तरफ पहुंच गया है। इस वक्त बैंको को अपने रिस्क मैनेजमेट पर विशेष फोकस करने की जरूरत है।

आरबीआई के गवर्नर दास ने शनिवार को 7वीं  SBI Banking and Economic Conclave में कहा कि कोरोना वायरस पिछले 100 साल का सबसे बड़ा आर्थिक और स्वास्थ्य संकट है। लेकिन ये राहत की बात है कि कोरोना काल में इकोनॉमी में रिकवरी देखने को मिल रही है। देश में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से उत्पादन, नौकरियों और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ा है। इस संकट ने वैश्विक व्यवस्था, ग्लोबल वैल्यून चेन को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

एसबीआई के चेरयमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि लोन चुकाने के लिए मोरोटोरियम पर एक्रॉस द बोर्ड विस्तार की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि कोरोन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउऩ  लागू किया था। इस बीच औद्योगिक और तमाम तरह की गतिविधियां पूरी तरह से बंद रही थी। हालांकि, कोरोना के इकोनॉमी पर पड़ते प्रभाव के मद्देनजर सरकार ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलना शुरू किया। इसके चलते अनलॉक में ज्यादातर गतिविधियों में फिर से छूट दी गई है। अब जीवन पहले की तरह फिर से पटरी पर लौटने लगा है।

Read More…
कांग्रेस का आरोप, खरीद-फरोख्त से गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही बीजेपी
सवालों के घेरे में विकास दुबे का एनकाउंटर, उज्जैन के एएसपी ने कही थी ये बात