×

प्रदूषण की मार… अगले आदेश तक दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई, जानें क्या बोली सरकार

 

दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। इस बीच, सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए क्लास 5 तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। अगली सूचना तक फिजिकल क्लास बंद रहेंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी यह आदेश दिल्ली के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।

बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आए, इसके लिए नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लास ऑनलाइन चलती रहेंगी। सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास करने का निर्देश दिया गया है। क्लास 6 से ऊपर की क्लास 13 दिसंबर को जारी आदेश के मुताबिक चलती रहेंगी। ध्यान रहे कि दिल्ली में AQI अभी 450 के आसपास है।

एक्सपर्ट कमेटी की पहली मीटिंग
सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए CAQM की बनाई एक्सपर्ट कमेटी की आज पहली मीटिंग हुई। प्रदूषण के मुख्य कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान, अलग-अलग डिपार्टमेंट में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण, खतरों, EV की तैयारी और इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों का आकलन किया गया।

एयर पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर
दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर है। हाल ही में GRAP का स्टेज 4, जिसे सबसे सख्त लेवल माना जाता है, लागू किया गया। इसके तहत कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी पर कड़ी रोक लगाई गई। स्कूलों और ऑफिसों को हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी गई। लोगों से घर पर रहने को कहा गया।

सिंगापुर, ब्रिटेन और कनाडा भी परेशान हैं।

हालांकि, हालात में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। हवा इतनी ज़हरीली है कि आंखों में जलन, सांस की दिक्कत और दिल व फेफड़ों की बीमारियों का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। दिल्ली की हवा अब सिर्फ़ घरेलू समस्या नहीं रही। सिंगापुर, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों ने भारतीय राजधानी में सांस लेने से पहले अपने नागरिकों को चेतावनी देना शुरू कर दिया है।