×

Parliament Session 2020: विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में किया मार्च, कृषि बिलों के खिलाफ लगाए नारे

 

किसान बिलों को लेकर विपक्ष का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद के दोनों सदनों में हंगामा करने के बाद अब विरोध को बाहर ले जाने की विपक्ष तैयारी में है। आज संसद भवन परिसर में राज्य सभा के सभी विपक्षी सांसदों ने किसान बिल का एक बार फिर विरोध किया है। विरोध के जरिए आज संसद भवन में मार्च निकाला। इस दौरान सभी सांसदों ने संसद भवन परिसर की परिक्रमा की और कृषि बिलों के विरोध में नारेबाजी की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने विरोध मार्च की अगुवाई की। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले सांसदों में एनसीपी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और लेफ्ट सांसदों समेत कई अन्य दलों के सांसद शामिल थे। दरअसल, किसानों से जुड़े तीनों बिल संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुके हैं। अब उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी का इंतजार है। हालांकि, विपक्ष के सांसदों ने राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखकर इन बिलों को मंजूरी नहीं देने की मांग की है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर लागू करते हुए कानून बनाया जाए। समर्थन मूल्य से कम क़ीमत पर फसल खरीदने को अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाए। किसान बिलों से जुड़े अध्यादेशों को वापस लिया जाए। किसान बिलों के विरोध में विपक्षी दल उतरे हुए हैं। किसानों की दलील है कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध करने का हक है। पिछले कई दिन से किसान कृषि विधेयकों का विरोध करने में लगे हैं।

Read More…
Bihar Election 2020: बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने खादी के लिए छोड़ी खाकी, ये है वजह
Parliament Updates: राज्यसभा की कार्यवाही से विपक्ष नदारद, विपक्षी दलों की बैठक आज