Farmers Protest: आंदोलन पर रिलायंस का बड़ा बयान, कहा-कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से कोई लेना देना नहीं….
दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है। इस बीच किसान रिलायंस के प्रोडक्ट्स का विरोध दर्ज करा रहे हैं। जियो के मोबाइल टॉवर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब रिलायंस ग्रुप की तरफ से बयान जारी किया गया है। रिलायंस ने कहा है कि तीनों कृषि कानूनों से उसका कोई लेना देना नहीं हैं। यह तीनों कानून कंपनी को किसी भी तरह से फायदा नहीं पहुंचाते हैं।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कंपनी का ऐसा कोई इरादा नहीं है। वो सीधे तौर पर किसानों से कोई खरीद नहीं करेगी। बयान जारी कर रिलायंस ने कहा है कि कंपनी कभी भी कॉरपोरेट या कॉन्ट्रैक्ट खेती नहीं की है। ना ही कंपनी का भविषेय में इस तरह के व्यापार में उतरने को कोई प्लान है। कंपनी ने पंजाब हरियाणा में कहीं भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए कोई जमीन नहीं खरीदी है। किसान आंदोलन के बीच पंजाब के अलग-अलग इलाकों से जियो के मोबाइल टावरों के बिजली कनेक्शन काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दावा है कि किसान इस तरह नए कानूनों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, किसान संगठनों के नेताओं ने इस तरह के नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं का समर्थन नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच किसान डटे हुए हैं। आज की बैठक में बात नहीं बनी तो 6 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की कवायद शुरू होगी।
Read More…
Bengal Election 2021: CM ममता के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में BJP, बनाई ये रणनीति….
Farmers Protest: आंदोलन पर रिलायंस का बड़ा बयान, कहा-कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से कोई लेना देना नहीं….