×

Indo Myanmar border: भारत में घुसे म्यांमार के 19 पुलिस अफसर, पार किया बॉर्डर तो….

 

म्यामांर में सेना ने आंग सान सू की निर्वाचित सरकार को सत्ता से हाल में बेदखल कर दिया था। पिछले एक महीने से म्यांमार की सत्ता पर सैना कब्जा जमाए बैठी है। अब वहां से करीब 19 पुलिस अफसर भारतीय सीमा पार करके मिजोरम में शरण ले चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अफसर म्यांमार की सेना के आदेशों से बचने के लिए भारत की सीमा को पार कर गए हैं।

गौरतलब है कि म्यांमार की सेना पर काफी समय से देश में चल रहे प्रदर्शनों को कुचलने के आरोप लग रहे हैं। भारतीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बॉर्डर पार कर भारत आए ज्यादातर लोग मिजोरम के चंफई और सर्छिप जिले में दाखिल हुए थे। गौरतलब है कि मिजोरम की सीमा म्यांमार से सटी हुई है। बताय जा रहा है कि बॉर्डर पार करने वाले निचली रैंक के पुलिसकर्मी थे। किसी के पास भी हथियार नहीं थे। खुफिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि अभी म्यांमार से कई और पुलिस अफसरों के भारत आने की आशंका है।

हालांकि, जो शरणार्थी भारतीय सीमा के पार आ चुके हैं अभी उनकी पहचान करना बाकी रह गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक ही परिवार के कुछ सदस्यों सहित पांच लोग गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके जिले में दाखिल हो चुके हैं। चंफाई की उपायुक्त मारिया सीटी जुआली ने बताया कि हाल में म्यामांर से लोग जिले में आए हैं। उपायुक्त का कहना है कि हाल में म्यांमार से 100 से अधिक लोग मिजोरम में शरम लेने के लिए सीमा पार करने की कोशिश की लेकिन असम राइफल्स ने उन्हें रोक लिया।