×

India China Standoff: दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर लेवल की बैठक शुरू, इस मुद्दे पर वार्ता संभव

 

पूर्वी लद्दाख में एलएसी सीमा पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और चीन की सैनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने सामने डटी है। इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच मोल्डो में सैन्य कमांडर स्तर पर बैठक शुरू हो चुकी है। कमांडर लेवल पर हो रही छठे दौर की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।इस बार की बैठक में पहली बार भारत की तरफ से एक सीनियर राजनयिक भी मौजूद हैं।

सीमा तनाव को खत्म करने के लिए भारत हमेशा से शांति की वकातलत करता रहा है। ऐसे में बातचीत की मेज पर भारत की कोशिश समाधान का रास्ता निकालने की है। इसके साथ ही चीन को उसी की भाषा में जवाब भी देना है। इससे पहले दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हो चुकी है। रूस में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी सीमा विवाद को लेकर मीटिंग कर चुके हैं। लेकिन नतीजा हमेशा जीरो रहा है।

संसद के मानसून सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत और चीन दोनों ने औपचारिक तौर पर यह माना कि सीमा विवाद एक गंभीर मामला है। इसका समाधान करने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता की जरूरत है। बता दें कि भारत और चीन के बीच 15 जून को को एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसके बाद 29 और 30 अगस्त को भी चीन की ओर से पैंगोंग सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन भारतीय सेना ने चीन की हर चाल को नाकाम कर दिया।

Read More…
Agriculture Bill 2020: किसान विधेयक पर राज्यसभा में हंगामा, 8 सासंदों को किया निलंबित
India China Standoff: दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर लेवल की बैठक शुरू, इस मुद्दे पर वार्ता संभव