फ्री FASTag ऑफर का आज आखिरी दिन, फिर नहीं उठा सकेंगे मुफ्त में फायदा
एक मार्च से कई सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है। लोगों को फ्री FASTag योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। 29 फरवरी तक फ्री FASTag ऑफर वाहन चालकों को दिया गया है। इसके बाद वाहन चालकों के लिए ये योजना खत्म हो जाएगी। यदि आपको फ्री फास्टेग योजना का लाभ उठाना है तो आज ही मुफ्त में टैग योजना से जुड़ सकते हैं।
1 मार्च 2020 से प्राइवेट और सरकारी लॉटरी पर एक समान 28 प्रतिशत टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल राज्य सरकार द्वारा अधिकृत लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लॉटरी पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगती थी, लेकिन अब राजस्व विभाग ने लॉटरी पर समान टैक्स वसूलने को लेकर फरमान जारी कर दिया है। सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर 14 प्रतिशत की दर से जीएसटी वसूली जाएगी। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजा है कि एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से बैंक का नया मोबाइल एप डाउन लोड कर लें। मार्च 2020 से पुराने वर्जन वाला मोबाइल एप काम नहीं कर सकेगा।
आर्थिक ग्रोथ को लेकर सरकार ने जारी किए आंकड़े, तीसरी तिमाही में 4.7% रही जीडीपी
3 साल में पहली बार शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, निवेशकों के डूब गए 6 लाख करोड़
1 मार्च से कई सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके बाद लोगों को फ्री FASTag योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। 29 फरवरी तक सरकार ने वाहन चालकों के लिए फ्री FASTag ऑफर किया था, लेकिन योजना का आज आखिर दिन है। फ्री FASTag ऑफर का आज आखिरी दिन, फिर नहीं उठा सकेंगे मुफ्त में फायदा