×

Farmers Protest: CM केजरीवाल बोले- 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उससे खत्म नहीं हो आंदोलन….

 

26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की सीएम केजरीवाल ने कड़ी निंदा की है। केजरीवाल ने कहा कि इसका असर किसान आंदोलन पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम सभी किसानों का समर्थन करना चाहिए लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी शुरूआत से ही किसान आंदोलन के समर्थन में है। कुछ समय पहले सीएम केजरीवाल सिंघु बोर्डर पर पहुंचकर किसानों से बात की थी। दिल्ली विधानसभा में तीनों नए कृषि कानूनों की प्रति को भी फाड़ा गया था। दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में गृह मंत्रालय की ओर से सख्त रुख अपनाने के बाद योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत सहित 20 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि 26 जनवरी को निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओँ के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए थे।

हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ गई है। राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद और अपने संगठन को आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर ट्रैक्टर परेड को लकेर दिल्ली पुलिस के साथ हुए समझौते को क्यों तोड़ा गया।

Read More…
Farmers Protest Updates: राकेत टिकैत बोले, गाजीपुर बॉर्डर पर आधी रात काटी बिजली, पुलिस फोर्स तैनात
Tandav Controversy: SC में उतरे तांडव के बड़े-बड़े वकील, जज को याद दिलाया अर्नब गोस्वामी केस….