×

10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 10 साल की बच्ची के साथ चाय का लालच देकर हैवानियत की गई है। सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर थाना पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के मामले को 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बच्ची को चाय पिलाने के बहाने फुसलाकर वारदात को अंजाम दिया था। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से।

क्या है पूरा मामला?

घटना को लेकर डीसीपी ने बताया कि "11 जनवरी 2026 को अस्पताल से सूचना मिली कि एक 10 साल की बच्ची के साथ गलत काम हुआ है। बच्ची ने बताया कि 10 जनवरी की दोपहर बी.एल. कपूर अस्पताल के पास एक अज्ञात ई-रिक्शा ड्राइवर ने उसे चाय पिलाने का लालच दिया। जिसके बाद आरोपी बच्ची को एक सुनसान जंगली इलाके में ले गया, जहां एक नीले रंग के कमरे में उसने मासूम के साथ हैवानियत की। बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी का हुलिया और उसके लाल रंग के ई-रिक्शा (सफेद छत वाला) की पहचान पुलिस को बताई।"

पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

​डीसीपी ने बताया कि "मामला दर्ज होने के बाद प्रसाद नगर थाना प्रभारी के साथ  पुलिस की टीम ने करीब 20 वर्ग किलोमीटर का इलाका छान मारा और 22 अलग-अलग जगहों की तलाशी ली। ​जिसके बाद रामनाथ विजय मार्ग के पास पुलिस को बच्ची की चप्पल मिली, जिससे घटनास्थल की पहचान हुई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस संदिग्ध ई-रिक्शा तक पहुंच गई।"

आरोपी की हुई पहचान

​डीसीपी ने बताया कि "पुलिस ने कई ई-रिक्शा स्टैंड्स पर छापेमारी की। आखिरकार राजेंद्र प्लेस पेट्रोल पंप के पास से 25 साल के आरोपी दुर्गेश  को दबोचा। आरोपी दुर्गेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है​​।"​