×

Corona Vaccine Price: भारत में कोरोना वैक्सीन मिलेगी सबसे सस्ती, 300 से भी कम है कीमत…

 

भारत में कोरोना वैक्सीन सबसे सस्ती तैयार की गई है। इसके दाम 300 रुपये से भी कम रखे गए हैं। अन्य टीकों की कीमत दुनिया में 5600 रुपये तक है। कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये की लागत आएगी। दरअसल, ऑक्सपोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को भारत की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी पूणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार किया जा रहा है। इसके खरीद के लिए भारत सरकार की ओर से ऑर्डर किया गया है। यह ऑर्डर 1 करोड़ 10 लाख डोज सप्लाई करकने का है।

इसके बाद जरूरत के हिसाब से सरकार नया ऑर्डर दे सकती है। इस वैक्सीन के एक डोज के लिए केंद्र सरकार को 200 रुपये देने होंगे। सीरम इंस्टीट्यूट को आज ऑर्डर मिलने के बाद मंगलवार से सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन एयरपोर्ट पर भेजी गईं। सीरम इंस्टीट्यूट इस वक्त कोविडशील्ड के 5 करोड़ डोज तैयार किए हैं। लेकिन पहले हफ्ते में केंद्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ 10 लाख डोज की सप्लाई का ही ऑर्डर दिया गया है। IMA  ने 1800 शाखाओँ में अपने सभी 3.5 लाख सदस्यों से स्वेच्छा से आगे आकर वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया है।

देश में अब तक दो कोवीडशील्ड और कोवैक्सीन तैयार हो चुकी है। 16 जनवरी के कोरोना वैक्सिनेशन की शुरूआत होने वाली है। ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कोविडशील्ड को पुणे स्थित सीरम संस्थान के लैब से देश के अलग-अलग हिस्से में भेजने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार सुबह से कोरोना वैक्सीन को पुलिस सिक्योरिटी में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया गया।

Read More…
Corona Vaccine Price: भारत में कोरोना वैक्सीन मिलेगी सबसे सस्ती, 300 से भी कम है कीमत…
Virat Kohli Anushka Baby Girl: इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi….