×

Covid 19 India September 24: अब तक 91 हजार संक्रमितों की मौत, एक दिन में आए 86 हजार नए केस

 

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना पर काबू पाने के सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। देश में लगातार 22वें दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना से 91 हजार लोगों की जान जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 86 हजार 508 नए मामले आए हैं और 87 हजार 374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है। इनमें से 91 हजार 149 लोगों की कोरोना से जान गई है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार रह गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना को मात देकर 46 लाक 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या चार गुना अधिक है।

आईसीएमआर के अनुसार, 23 सितंबर तक कोरोना के कुल 6 करोड़ 74 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 11 लाख 56 हजार सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में पाए गए है। जहां कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। इस राज्य में अब तक 12 लाख संक्रमित सामने आ चुके हैं। जबकि 33 हजार लोगों की कोरोना से यहां मौत हो चुकी है। इसके बाद आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा है।

Read More…
Rajasthan डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कार्यकाल से 7 महीने पहले मांगा वीआरएस, नए नामों की चर्चा
Gratuity bil 2020: नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा, ग्रेच्युटी के लिए 5 साल का इंतजार हुआ खत्म