×

आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने Congress पर साधा निशाना,कहा ‘मोहब्बत की दुकान में फर्जी काम होते हैं…’

 

दिल्ली न्यूज डेस्क !!! लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी जमकर प्रचार कर रहे हैं. दो चरणों के मतदान के बाद तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. पीएम मोदी आज गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मंसूबे बेहद खतरनाक हैं. आरक्षण के बाद वे सीएए को भी खत्म करना चाहते हैं।' मैंने पड़ोसी देशों में रहने वाले हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों, पारसियों, ईसाइयों के लिए कानून बनाए। कांग्रेस का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए तो सीएए को खत्म कर देंगे। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

2. धारा 370 को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल होते तो आज मेरा जूनागढ़ पाकिस्तान में चला जाता. ये चुनाव मोदी मिशन के लिए है. मेरा मिशन देश को आगे ले जाना है. लेकिन कांग्रेस का मिशन धारा 370 को खत्म करना है. उनका कहना है कि हम इसे दोबारा लागू करेंगे.

3. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया. कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप पड़ोसियों को दे दिया और कहा कि जाओ मौज करो. जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, उन्होंने देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया। नहीं तो ये लोग हिमालय से सौदा कर लेते. ये लोग मेरे नेताओं के चेहरे के पीछे आवाज बदलकर साजिश कर रहे हैं।'

4. मोदी ने कहा कि ये लोग प्यार की दुकानें खोलते हैं और फर्जी काम करते हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की भाषा में लिखा गया है. कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिया. पीएम ने कहा कि गुजरात में कई तटीय द्वीप हैं जहां कोई नहीं रहता. कांग्रेस भी ऐसे द्वीपों से निपट सकती है. गुजरात को लेकर कांग्रेस के दिलों में गुस्सा और नफरत है. अगर ये लोग सत्ता में आये तो गुजरात में खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है.