×

बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले तालिबान के 400 आतंकी छोड़ेगी अफगान सरकार, शांति के लिए उठाया कदम

 

अफगानिस्तान ने तालिबान के साथ शांतिवार्ता बढ़ाने को लेकर फैसला किया है। इसे मद्देनजर तालिबान के 400 आतंकियों को छोड़ने पर अफगान सरकार ने फैसला किया है। आजाद होने वाले ये आतंकी कई जवानों और नागरिकोंकी हत्या में शामिल रहे हैं। अगले हफ्ते कतर में अफगान सरकार और तालिबान के बीच बातचीत हो सकती है।

अफगान परिषद लोया जिरगा  ने इन आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए तालिबान की तरफ से सहमति दे दी है।तालिबानी कैदियों की रिहाई को लेकर अशरफ गनी सरकार ने पिछले हफ्ते 3200 कम्युनिटी लीडर और राजनेताओं क बैठक बुलाई थी। इस मीटिं में सभी के सुझाव पर कैदियों की रिहाई को लेकर फैसला लिया गया। सरकार ने तालिबान से 5 हजार कैदियों को छोड़ने का वादा किया था। इसके चलते 4600 कैदी पहले ही छोड़े जा चुके हैं। अफगान सरकारी की ओर से छोड़े जाने वाले 400 आतंकी बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।

साल 2017 में जर्मनी के दूतावास के पास ट्रक ब्लास्ट की घटना को भी इन आतंकियों ने ही अंजाम दिया था। इस वारदात में 150 लोगों की जान चली गई थी। अमेरिका अफगानिस्तान पर शांति वार्ता आगे बढ़ाने को लेकर दबाव बना रहा है। इस साल तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने वादा किया था कि वे अफगान से अपने सैनिकों को निकालेंगे। ट्रम्प चाहते हैं कि जल्द से जल्द शांति वार्ता आगे बढ़े और वह सैनिकों की निकासी की प्रक्रिया शुरू कर सकें।

Read More….
प्रोजेक्ट चीता: LAC पर तैनात हेरोन ड्रोन्स बनेंगे और घातक, मिसाइल और बम से होंगे लैस
Rajasthan: गहलोत गुट की मांग, पायलट खेमे के बागी विधायकों पर हो कार्रवाई