Sonali Mishra बीएसएफ के ईस्टर्न जोन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी !
Jan 17, 2023, 14:13 IST
दिल्ली न्यूज डेस्क !!! सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ईस्टर्न जोन की जिम्मेदारी पहली बार एक महिला अधिकारी के हाथों में दी गई है। मध्यप्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा ने सोमवार को कोलकाता मुख्यालय में बीएसएफ के पूर्वी कमान की अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में पदभार संभाला है। सोनाली मिश्रा ऐसी पहली महिला अधिकारी हैं, जो 1965 में बीएसएफ की स्थापना के बाद से पूर्वी मोर्चे की कमान संभाल रहीं हैं। बीएसएफ ने बताया कि सोनाली मिश्रा ने सोमवार को बीएसएफ के पूर्वी कमान की अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है। बीएसएफ के ईस्टर्न जोन में कई राज्यों से लगी भारत-बांग्लादेश की सीमा आती है। सोनाली मिश्रा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं। उनके पास मध्य प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवा देने का व्यापक अनुभव है।
सोनाली मिश्रा ने सीबीआई दिल्ली और मुंबई में एसपी और डीआईजी के रूप में भी काम किया है। वहीं सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के बाद उन्होंने चुनौतीपूर्ण और आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर फ्रंटियर और पंजाब फ्रंटियर की कमान भी संभाली है, जो नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए अत्यधिक संवेदनशील है। सोनाली मिश्रा बीएसएफ के प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान यानी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर की निदेशक भी रह चुकी हैं। सोनाली मिश्रा को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।
--आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी