×

Delhi शकूरबस्ती, आनंद विहार में आएंगे 75 आइसोलेशन कोच

 

उत्तर रेलवे ने दिल्ली सरकार की मांग पर आनंद विहार टर्मिनल और शकूरबस्ती में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में 1,200 बेड के बराबर 75 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए हैं। हल्के कोरोना मरीजों के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 50 पूरी तरह से ऑपरेशनल कोविड केयर कोच (800 मरीजों की क्षमता वाले) रखे गए हैं, जबकि 400 मरीजों की क्षमता वाले 25 कोच सोमवार तक आनंद विहार स्टेशन पर रखे जाएंगे।

रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि दोनों स्टेशनों पर इन कोचों के रखरखाव के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्च र है जबकि एंबुलेंस आदि की सुचारु आवाजाही के लिए कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी, और भी आइसोलेशन कोच रखे जाएंगे। उत्तर रेलवे महामारी के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

न्यूज सत्रोत आईएएनएस