×

BUXSAR सात निश्चय के लंबित कार्य को जल्द करें पूरा

 
बिहार न्यूज़ डेस्क !!! अध्यक्षता डीएम अमन समीर ने की। डीएम सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना एवं अन्य ग्रामीण आवास योजना के संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में लंबित आवासों को पूर्ण कराएं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ,PM आवास योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्वयं इसकी समीक्षा कर कार्यों को यथाशीध्र पूर्ण करावें। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जल जीवन हरियाली, ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं एवं सात निश्चय की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। CM वास स्थल क्रय योजना अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को शीध्र पूर्ण करने को कहा गया। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लंबित मामलों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि संचालित योजनाओं में अपेक्षित सहयोग करेंगे। बैठक में डीडीसी डॉ योगेश कुमार सागर, डीआरडीए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।