×

CHURU  पांच साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला,गुस्से में सास पर चाकू से किया था हमला,इलाज के दौरान हो गई थी मौत

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! आरोपी ने साले की पत्नी पर भी चाकू से वार किया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। 28 जुलाई 2016 को तातीजा झुंझुनूं निवासी फूलचंद अपने ससुराल बासजेसे का पुलिस थाना दूधवाखारा गया था।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,सास की हत्या के एक पुराने मामले में आरोपी दामाद को आजीवन कारावास व दस हजार रुपए के जुर्माना से दंडित किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, उसने ससुराल जाकर सास शुभकर्ता से अपनी पत्नी के बारे में पूछा। सास ने कहा कि उसकी शादी दूसरी जगह करा दी है।

बीच-बचाव करने सास आई तो उस पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल सास को परिजन चूरू स्थित राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दूधवाखारा पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। साले की पत्नी सुनीता पर हमला कर दिया। सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह ने आरोपी फूलचंद को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व दस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।