×

दुर्ग:लॉकडाउन का असर, रविवार को 1262 नए मरीज मिले:राहत, 12 दिन बाद जिले में 1500 से कम मरीज मिले, संक्रमण दर घटी

 

कोरोना संक्रमण की दर एंटीजन टेस्ट में कम होते दिख रही है। दावा है कि 22 प्रतिशत तक संक्रमण की दर घट गई है।जिले में कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। 10 अप्रैल को जहां एंटीजन टेस्ट में हर 100 सैंपल में 48 प्रतिशत की रिपोर्ट पॉजीटिव रही।

रविवार को 1262 संक्रमित मिले हैं।स प्रकार 12 दिन बाद संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की ग है। इसके बाद संक्रमण की दर ढलान पर है। प्रशासन के मुताबिक ऐसा लॉकडाउन की वजह से संभव हो पाया है। इससे पहले 6 अप्रैल को 1838 संक्रमित मिले थे। इ 17 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट में 26 प्रतिशत ही संक्रमित मिले हैं।