×

CG के बलरामपुर में टीचर पर लगे घिनौनी हरकतें करने के आरोप, जांच में जुटा शिक्षा विभाग

 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बैरडीह खुर्द के एक प्राइमरी स्कूल में काम करने वाले एक सरकारी टीचर पर अश्लील और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। स्कूल असिस्टेंट और गांव की दूसरी महिलाओं ने टीचर पर नशे में अश्लील और अभद्र कमेंट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक प्रेसिडेंट को शिकायत देकर टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला जिले के कुसमी विकास ब्लॉक के दूरदराज इलाके बैरडीह खुर्द के एक प्राइमरी स्कूल का है। यहां लंबे समय से टीचर के तौर पर काम कर रहे बीरबल यादव पर उनकी असिस्टेंट और गांव की दूसरी महिलाओं ने आरोप लगाया है। महिलाओं ने बताया है कि टीचर शराब पीकर स्कूल आते हैं और असिस्टेंट और दूसरी महिलाओं के सामने अपने प्राइवेट पार्ट दिखाते हैं और सेक्सुअल इंटरकोर्स की मांग करते हैं। इस शर्मनाक व्यवहार से असिस्टेंट और दूसरी महिलाएं बहुत परेशान हैं और कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

ब्लॉक प्रेसिडेंट ने शिकायत दर्ज कराई
टीचर के बार-बार के व्यवहार से परेशान होकर असिस्टेंट और गांव की दूसरी महिलाओं ने कई बार अपने घरवालों से शिकायत की थी। टीचर को समझाया भी गया, लेकिन फिर भी वह अपनी बात पर अड़ा रहा। इस बार गांव वालों ने पूरे आदिवासी समाज के ब्लॉक प्रेसिडेंट को एक अर्जी देकर मांग की है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी सही जांच करें और टीचर के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लें।

डिपार्टमेंटल जांच के आदेश
पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि मामला सोशल मीडिया के जरिए उनके संज्ञान में आया। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मिले फैक्ट्स के आधार पर एक्शन लेने का वादा किया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर भगवान का रूप माना जाने वाला टीचर ही अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरते और स्कूल में ऐसे घिनौने काम करे, तो वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य कितना अच्छा होगा?