छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईटीबीपी कांस्टेबल ने वरिष्ठ सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी
Mar 25, 2025, 14:50 IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सोमवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कांस्टेबल ने अपने सर्विस हथियार से अपने वरिष्ठ सहयोगी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि घटना सुबह खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के शिविर में हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सरोज कुमार ने अपने सर्विस हथियार से सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह दहिया पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई।