छत्तीसगढ़ में 16 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, भारी विस्फोटक बरामद
May 10, 2025, 11:15 IST
छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सलियों राइजिंग कुमेटी उर्फ रतनसिंह कुमेटी और पुनय अचला उर्फ हिरोंधा ने कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सरकार ने दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित आत्मसमर्पण समारोह में दोनों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।
राइजिंग 2002 से और पुनाय 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय था। दोनों ने राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, गरियाबंद, धमतरी और नारायणपुर में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था। रायसिंह 2009 के मदनवाड़ा हमले में शामिल था, जिसमें तत्कालीन एसपी समेत 29 जवान शहीद हुए थे। पुनय 2011 में एएसपी राजेश पवार पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें नौ जवान शहीद हो गए थे।
विज्ञापन