शनिचरी बाजार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
Jun 5, 2025, 07:45 IST
बिलासपुर के व्यस्ततम शनिचरी बाजार में बुधवार सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घटनास्थल पर मौजूद दो दर्जन से ज्यादा दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर राख हो गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। आग में कॉस्मेटिक, कपड़े और जूते समेत कई दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों के मुताबिक आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।