रायपुर में खड़गे का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले – "मोदी जी दो उधार की टांगों पर चल रहे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि रायपुर में मेरे अध्यक्षत्व में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था, जब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे।
उन्होंने कहा कि रायपुर से जो सामाजिक न्याय का नारा बुलंद हुआ, उसी ने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया। आज बीजेपी की हालत यह है कि वह अकेले सरकार भी नहीं बना पा रही है।
खड़गे ने तंज कसते हुए कहा,
"मोदी जी सिर्फ दो टांग लेकर चल रहे हैं, वो भी दूसरों की — एक टांग नीतीश बाबू की है और दूसरी टांग टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) की। अगर इनमें से किसी एक ने भी लात मार दी, तो मोदी जी हार जाएंगे।"
खड़गे के इस बयान ने सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया। उन्होंने बीजेपी पर अहंकार, लोकतंत्र की अनदेखी और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाया।
सभा में उन्होंने यह भी कहा कि किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है, जबकि बीजेपी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए समझौते कर रही है।