BJP नेता बोले- केन्द्र का काम ठीक, वीडियो में जानें राज्य सरकार के लिए क्या कहा
May 27, 2025, 11:07 IST
बिलासपुर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने नक्सलवाद को लेकर कहा कि जब वे गृह मंत्री थे, तब उन्होंने नक्सलियों को खत्म करने की योजना बनाई थी, लेकिन उस समय केंद्र की सरकार ने न तो मदद की और न ही फोर्स भेजी। ऐसा लग रहा था कि केन्द्र सरकार स्वयं नक्सलियों की मदद कर रही है। मीडिया से बात करते हुए ननकी राम कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज अच्छा है। राज्य सरकार के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया और कहा कि हमारा एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है।